Time To Dance Hindi Lyrics – Vishal Mishra, Neeti Mohan-टाइम टू डांस Full Hindi Lyrics
Details-
Song Title: Time To Dance
Singers: Vishal Mishra, Neeti Mohan
Lyrics: Kumaar
Music: Vishal Mishra
Music label: T-Series
Time To Dance Lyrics in Hindi
तुम सामने हम सामने
इंतज़ार है किसका
ठहरे हुए लम्हों में
इकरार है दिल का
कहना भी क्या है
सारी बातें ख़तम हो गयी
खामोशियाँ भी हमसे
चुपचाप कहने लगी
जाना इट्स टाइम टू डांस
जाना इट्स टाइम टू डांस
जाना इट्स टाइम टू डांस
ज़रा ज़रा आसमां
ज़रा ज़रा चुमले ये जमीं
जो भी बाकी है
पूरी हो वो कमी
ये जो जज़्बात है
लफ़्ज़ों से आके हैं कहीं
तेरी आँखों में
उनकी आहट सुनी
कहना भी क्या है
सारी बातें ख़तम हो गयी
खामोशियाँ भी हमसे
चुपचाप कहने लगी
जाना इट्स टाइम टू डांस
जाना इट्स टाइम टू डांस
जाना इट्स टाइम टू डांस
More Songs Lyrics :