मस्त बना देगा भोला कष्ट मिटा देगा भोला,
तू ला कावड़ भोले की भाग जगा देगा भोला ,
जो कावड़ लेने जाता है वो बम बम भोले गाता है
भोला खुद ही पर लगता है वहा पकड़ के संग ले जाता है
पिला कपडा चोला तन पे पेहना देगा भोला
तू ला कावड़ भोले की भाग जगा देगा भोला ,
मस्ती भोले की भारी है संग भूत प्रेत की यारी है ,
जिसे चड जाए मस्ती भोले की भोला उनका पालन हारी है,
जो नीलकंठ दर जावे कष्ट मिटा देगा भोला,
तू ला कावड़ भोले की भाग जगा देगा भोला ,
ऐसी भोले की यारी है खुद राम के बड़े पुजारी है
भगतो पे मस्ती भारी है संग चहल दीवाना यारी है
बंटी बाली गा गा कर धूम मचा देगा भोला,
तू ला कावड़ भोले की भाग जगा देगा भोला ,