कलयुग के इक देवता जिनका नाम निराला,
जो भी पूजे इनको खोले बंध किस्मत का ताला
जय हो जय हो बजरंग बाला जय हो अंजनी के लाला,
दुष्ट दलन करते है पल में,
हरते है दुःख है भगतो का,
जो भी कलयुग में सुमिरन,
करे निवारण कष्टों का,
चरण शरण में आये को बनते उसका रखवाला,
जय हो जय हो बजरंग बाला जय हो अंजनी के लाला,
मंगल जन ने मंगल करते कलयुग में दुःख यही है हरते,
करता गणेश है इनकी सेवा,
भूत पिछात इन्ही से डरते,
धोर अंधेरो में बश्मी पर करते यही उजाला,
जय हो जय हो बजरंग बाला जय हो अंजनी के लाला,
watch music video song of bhajan
हनुमान भजन