अरे मेरी सूद के आके जरा रे हनुमान राम के प्यारे,
तुम बजरंगी बलशाली हो करते सब की रखवाली हो,
संकट से मुझको छुड़ा रे हनुमान राम के प्यारे,
अरे मेरी सूद के आके जरा रे……
तुम राम प्रभु के प्यारे हो सीता की आंख के तारे हो,
हरी नाम की भुटटी पीला दे हनुमान राम के प्यारे,
अरे मेरी सूद के आके जरा रे……
सब भगतो के सरताज हो तुम सब बिगड़े बनाते काम हो तुम,
मेरे बिगड़े काम बना रे हनुमान राम के प्यारे,
अरे मेरी सूद के आके जरा रे……
music video bhjan song
हनुमान भजन
कृष्ण भजन